Haridwar: शिव सेना प्रदेश कैंप कार्यालय पर शिवसैनिकों ने बालासाहेब की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए.
इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि बाला साहब ठाकरे महाराष्ट्र की पहचान, क्षेत्रीय गौरव, सामाजिक और राजनीतिक मामलों से संबंधित मुद्दों पर अपने मजबूत व विवादास्पद रुख के लिए जाने जाते थे. महाराष्ट्र की राजनीति पर उनके प्रभाव ने एक स्थाई विरासत छोड़ी है. उनकी जयंती उनके योगदान के प्रतिबिंब और स्मरण का एक अवसर है. बालासाहेब अपने सीधे सपाट रुख और कट्टर हिंदूवादी छवि के लिए पहचाने जाते थे.
पुष्पांजलि देने वालों में प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर राठौड़, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश आईटी प्रभारी राजकुमार प्रजापति, जिला प्रमुख हरिद्वार लाखन सिंह, प्रदेश सह सचिव योगेश सैनी, राजकुमार सैनी, प्रदेश सह सचिव मुकेश उपाध्याय, सतीश आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार