Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस पर पिछले लंबे वक्त से सभी के नजरें टिकी हुई हैं. मस्जिद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की सर्वे रिपोर्ट को पब्लिक करने को लेकर अब वाराणसी कोर्ट की तरफ से फैसला दिया गया है. हाल ही में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एएसआई की रिपोर्ट को पब्लिक करने पर फैसला सुनाया है. जिसके मुताबिक रिपोर्ट की कॉपी दोनों पक्षकारों को सौंपने की बात की गई हालांकि अभी के लिए इस कॉपी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. वहीं इसकी हार्ड कॉपी को लेकर भी कोर्ट की तरफ से कई बातें साफ की गई हैं. आइए समझते हैं-
एक दिन पहले ASI ने सौंपी है रिपोर्ट
आपको बता दें कि जांच के बाद रिपोर्ट पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानी एएसआई की तरफ से एक दिन पहले ही सौंपी गई है. यह न्यायलय के सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में दी गई है. पहले आई खबरों के मुताबिक इसे 25 जनवरी 2024 को दाखिल किया जाना था मगर फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर इस रिपोर्ट को एक दिन पहले ही अदालत के हवाले कर दिया गया.
रिपोर्ट के पब्लिक होने में लग सकता है समय
खबरों के मुताबिक ज्ञानवापी के सभी पक्षकारों को प्रार्थना पत्र देने के बाद ही इस रिपोर्ट की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी. पूरे मामले पर लिखित आदेश जनपद न्यायाधीश के फैसले के बाद ही शेयर किया जाएगा. वहीं आदेश के बाद यह बात तो साफ हो गई है कि इसे दोनों ही पक्षकारों को सौंपा जाएगा मगर इसमें फिलहाल कुछ समय लग जरूर सकता है. यह रिपोर्ट पूरे मामले में एक निर्णायक कढी साबित हो सकती है जोकि केस के आगे की दशा और दिशा तय करेगी.