Ram Mandir Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पिछले दो दिनों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. देशभर से भक्तगण रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. सामने आए आंकड़ों के मुताबिक दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं, दर्शन के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़ को दिखते हुए गुरुवार से श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से अब सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन करने का समय निर्धारित किया है.
राम दरबार इतने बजे तक खुला रहेगा
सामने आए लेटेस्ट टाइमटेबल के मुताबिक अब रात 10 बजे तक अनवरत रामलला का दरबार राम भक्तों के लिए खुला रहेगा. श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक दर्शन कराने के लिए सुरक्षा कर्मी रामलला के परिसर में लोगों को कतार बनावाकर राम भक्तों को प्रवेश करा रहे हैं.
दर्शन के बदले समय सुबह गुरुवार को सुगमतापूर्वक दर्शन के बाद राम भक्त भी उत्साहित दिखे. मंदिर सहित पूरे प्रांगण में जय श्री राम के नारे गुंजायमान हैं. आज सुबह दस बजे तक दो लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की बात बताई जा रही हैं. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अग्रिम निर्देशों तक फिलहाल रामलला के दर्शन रात 10 बजे तक करवाए जा रहे हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार