Haridwar: पुलिस ने दो बदमाशों को किर लिया है. यह गिरफ्तारी सिडकुल थाना पुलिस ने डकैती प्रकरण के लिए कुख्यात गैंग के 02 फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक बदमाश को सिडकुल से, दूसरे को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक थाना सिडकुल में बीते वर्ष गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमें में फरार आरोपितों की तलाश में हरिद्वार से लेकर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश तक पुलिस खोज कर रही थी. इसी बीच सिडकुल पुलिस ने 02 आरोपितों अमजद पुत्र सलीम उर्फ कालू निवासी ग्राम ढलावली जिला सहारनपुर (उप्र) को डैन्सो चौक सिडकुल के पास से तथा मोहसीन पुत्र निसार निवासी पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर (उप्र) को उसके घर ग्राम पखनपुर से गिरफ्तार किया. सिडकुल पुलिस इससे पहले गैंग लीडर गुलफाम उर्फ फाना सहित गैंग के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 01 फरार आरोपित की तलाश जारी है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार