Uttarakhand News: हरिद्वार के पास ही स्थित पिरान कलियर शरीफ दरगाह विश्व प्रसिद्ध दरगाहों में से एक है. गणतंत्र दिवस के मौके पर इस दरगाह में पहली बार तिरंगा फहराया गया. 75वें गणतंत्र दिवस पर दरगाह कार्यालय में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी और वक्फ बोर्ड सीईओ सैय्यद सिराज उस्मान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके बाद वहां का पूरा माहौल भारत माता की जयघोष से गूंज उठा.
खबरों की मानें तो इस दौरान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां देश-विदेश से लोग इबादत के लिए आते हैं उन्होंने कहा कि पहले यहां पर गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसरों पर झंडा नहीं फहराया जाता था. मगर इतिहास बदलते हुए हमने आगे बढ़कर इसमें सुधार करते हुए गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया.
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सूफी संतों की दरगाहों से मोहब्बत, इंसानियत और आपसी भाईचारे का संदेश दिया जाता है. साथ ही इस फैसले को लेने में सभी ने उनका सहयोग किया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार