Uttarakhand News: राज्य में शूटिंग के खिलाड़ियों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. इसके तहत शूटिंग खिलाड़ियों को शस्त्र लाइसेंस की सुविधा उपलब्ध होगी. खेल मंत्री रेखा आर्या ने गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर गाइडलाइन जारी करने को कहा है.
खेल मंत्री रेखा आर्या ने उक्त विषय का संज्ञान लेते हुए सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि अभी तक जो भी शूटिंग से सम्बंधित खिलाड़ी होते हैं, उन्हें अभ्यास के लिए शस्त्र लाइसेंस की अनुमति नही मिलती थी. ऐसे में अब उनके ओर से यह पत्र लिखा गया है. इससे जल्द ही शूटिंग के खिलाड़ियों को शस्त्र लाइसेंस प्राप्त होंगे.