Uttrakhand News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हाल ही में कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में ब्यूरोक्रेसी और सार्वजनिक जीवन में मातृ शक्ति को तरजीह दे रहे हैं. उससे साफ है कि राज्य महिला सम्मान, सुरक्षा और महिला प्रधान वाले राज्य की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में अग्रसर है.
महेन्द्र भट्ट ने कहा कि धामी सरकार ने यूसीसी में महिला सुरक्षा, सम्मान और अधिकार को प्राथमिकता दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिलों में भी जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान, मुख्य विकास अधिकारी के पदों पर महिला अधिकारियों को कमान देकर एक लंबी लकीर खींच रहे है जिसके महिला हित में सुखद और दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे.
उन्होंने कहा कि यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू करने से पहले राज्य में पहली महिला मुख्य सचिव की जिम्मेदारी आईएएस राधा रतूड़ी को सौंपते हुए देवभूमि से मातृशक्ति सम्मान का बड़ा संदेश दिया है. मुख्यमंत्री धामी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नारी सशक्त भारत की परिकल्पना पर खरा उतर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य के 7 से ज्यादा जनपदों में महिला सशक्तिकरण और सम्मान को लेकर मातृ शक्ति वंदन महोत्सव में प्रतिभाग कर महिलाओं की राज्य के विकास में अहम भागीदारी का संदेश जन जन तक पहुंचाया है. यह कार्यक्रम अभी जारी हैं, इसके अलावा राज्य की महिलाओं को नौकरी-पेशे में 30 फीसद आरक्षण देकर मुख्यमंत्री धामी ने पहले ही नारी शक्ति सम्मान पर बड़ा निर्णय ले लिया था.
सरकार ने यूसीसी कानून में महिला सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किए गया है. अब यूसीसी राज्य में लागू होने जा रहा है तो इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी भी बड़ी है. मातृ शक्ति का सम्मान और सुरक्षा भाजपा की प्राथमिकता में है, आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. आज राज्य में मातृ शक्ति लखपति दीदी जैसी योजनाओं के बदौलत लगातार आगे बढ़ रही है. भाजपा को इस सकारात्मक सोच का निश्चित रूप से लाभ मिल रहा है और आगामी लोस चुनाव में उसे मातृ शक्ति का आशीर्वाद मिलेगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार