Nainital: पहाड़ों पर बीते दो दिनों से बदला मौसम का मिजाज सोमवार को भी जारी रहा है. आज नैनीताल सहित आसपास के पहाड़ों पर रात्रि में बारिश के बाद सुबह से भी आसमान बादलों से ढका हुआ है. नीचे कोहरा भी छाया हुआ है। कभी-कभी हल्की बूंदाबांदी हो रही है. नगर की सबसे ऊंची नैना पीक और कैमल्स बैक चोटी पर हल्का हिमपात, बरमाले गिरने का समाचार है. आगे बारिश व बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.
आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में नैनीताल में 3, हल्द्वानी, कोश्या कुटौली व रामनगर में 6-6, बेतालघाट में 10 एवं धारी में 4 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना बनी हुई है. तापमान अधिकतम 11 व न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहा है. मौसम विभाग की तरफ से अगले कुछ दिनों तक ठंड बरकरार रहने के आसार जताए है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार