Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम फिर बदलने के आसार हैं. यहां कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसे लेकर हाल ही में मौसम विभाग की तरफ से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है. पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. निचले इलाकों में भी बादल मंडराने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 18 फरवरी को मौसम के करवट बदलने की उम्मीद है. चोटियों पर भारी हिमपात की चेतावनी जारी की गई है. निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी संभव है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 तो न्यूनतम तापमान 11 सेल्सियस दर्ज किया गया. दोपहर में चटख धूप खिली रही, जबकि सुबह-शाम ठंड बरकरार है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार