Argentina Open: शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अल्कराज शुक्रवार को इटालियन क्वालीफायर एंड्रिया वावास्सोरी पर 7-6 (1), 6-1 से जीत के साथ अर्जेंटीना ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. यह मुकाबला एक घंटे 40 मिनट तक चला जोकि काफी दिलचस्प भी रहा. दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी अल्कराज ने ब्यूनस आयर्स लॉन टेनिस क्लब की आउटडोर क्ले कोर्ट पर 27 रिटर्न पॉइंट जीते.
जीत के बाद दो बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन अल्कराज ने एटीपी के हवाले से कहा, “मुझे लगता है कि पहले सेट में वावास्सोरी ऊंचे स्तर पर खेले. उनकी सर्विस लौटाना और हवा के साथ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करना वाकई कठिन था.” 20 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने दूसरे सेट में बेहतर खेला. मुझे लगता है कि उनका स्तर थोड़ा नीचे चला गया, उनकी सर्विस भी खराब हो गई और मैंने कुछ रिटर्न लगाए, मौके बनाए और मुझे लगता है कि यही अंतर था.”
फाइनल में जगह बनाने के लिए अल्कराज का चिली के तीसरी वरीयता प्राप्त निकोलस जैरी या छठी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एचेवेरी से मुकाबला होगा. इससे पहले, अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया और फैकुंडो डियाज़ ने क्रमशः सेबेस्टियन बाएज़ और दुसान लाजोविच को हराकर दूसरे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. कोरिया ने अपने ही देश के बाएज़ को 6-1, 6-4 से हराया और डियाज़ ने सर्बिया के लाजोविच को 6-4, 6-3 से हराया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार