Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. जहां एक-दो दिन पूर्व जिले में मौसम सुहावना था और हल्की सी गर्माहट भी होने लगी थी, लेकिन अचानक रविवार की रात्रि से मौसम ने करवट बदली और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने लगी. इससे जिले में एक बार फिर से ठंड बढ़ने लगी है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है. श्री बद्रीनाथ धाम, फूलों की घाटी, औली, हेमकुंड साहिब-लोकपाल सहित नीती-माणा घाटियां एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गई हैं. जहां तक देखों बर्फ की चादर ही नजर आ रही है.
सुबह से ही मौसम बदला हुआ था. दोपहर होते होते उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश शुरू हो गई. श्री बद्रीनाथ धाम में अब तक करीब आधा फिट ताजा हिमपात हुआ है, जबकि करीब चार फीट बर्फ पहले से ही जमीं थी. विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में भी बर्फबारी शुरू होने से स्कीइंग प्रेमियों व पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं.
बता दें कि रविवार से मौसम कुछ बदला-बदला सा होना शुरू हो गया था. सोमवार को सुबह हल्की धूप और बादल छाये थे लेकिन अपराह्न बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. बर्फबारी भी शुरू हो गई है. बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड भी बढ़ने लगी है. चमोली जिले के बदरीनाथ, हेमकुंड, औली, चोपता, वेदनी, रूपकुंड सहित तमाम ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो रही है. निचले हिस्सों में बरसात के कारण ठंड शुरू हो गई है. ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने लगे हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार