Haldwani Violence: हल्द्वानी के बनभूल पुरा हिंसा मामले में पुलिस की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है. नैनीताल के हल्द्वानी में कथित अवैध रूप से निर्मित मदरसे को ढहाने को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में बीते दिन 10 अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी शेयर की है.
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद नारायण मीणा ने हाल ही में मीडिया से सवाल जवाबों के बीच बताया कि इन गिरफ्तारियों के साथ आठ फरवरी को हुई घटना की जांच के चलते अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या अब बढ़कर 68 हो गई है.
दरअसल, बीते दिन सोमवार को गिरफ्तार किए गए लोगों में एक अरबाज नाम का व्यक्ति भी शामिल है, जिस पर आरोप था कि उसने पेट्रोल बम बनाने के लिए सामग्री की आपूर्ति की थी. भीड़ की शक्ल में छिपे उपद्रवियों ने इन पेट्रोल बम को पुलिस कर्मियों और नगर निकाय कर्मियों पर फेंका था. एसएसपी की तरफ से बताया गया कि उसके पास से नौ लीटर पेट्रोल जब्त किए गए हैं.
हाल ही में हल्द्वानी हिंसा मामले में सोमवार को 10 उपद्रवियों की गिरफ्तारियों के बाद एक बार फिर यह मामला खबरों में आ गया है.
इसमें दो मुख्य आरोपी तसलीम और वसीम को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस पूरी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल और उसका बेटा अब भी पुलिस के शिकंजे से बाहर हैं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा की घटना के बाद दर्ज की गई तीन एफआईआर में नामजद 16 आरोपियों में से 12 को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी बचे आरेपियों को पकड़ने के लिए पुलिस का अभियान जारी है. इस बीच, हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके के हालात सामान्य होते भी दिख रहे हैं जिसके चलते कर्फ्यू में और ढील दी गई है. नैनीताल जिला प्रशासन ने रविवार को बताया कि कर्फ्यू अब केवल रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक ही रहेगा.
उल्लेखनिय है कि बनभूलपुरा में अवैध रूप से निर्मित एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी. स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके थे इस वजह से कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी. भीड़ में शामिल अराजक तत्वों ने बाद में उस पर भी हमला कर आग के हवाले कर दिया था. पुलिस के अनुसार, इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई और पुलिस एवं पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.