Haridwar: कुछ दिन पूर्व कोतवाली लक्सर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को जेल भेज दिया है. शेष की पुलिस तलाश में जुटी है. इस मामले में तीन आरोपित और तीन षड्यंत्रकारी होना प्रकाश में आया है.
कान्हापुर रुड़की निवासी फारुख ने कोतवाली लक्सर में 18 फरवरी को अपनी नाबालिग भतीजी के साथ आठ व्यक्तियों के सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था.
एससएसपी के निर्देश पर मामले का सच सामने लाने के लिए विशेष टीमें गठित की गईं. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल एवं कोर्ट में बयान अंकित करवाए. बयानों के पश्चात घटनाक्रम ने एक नया हैरतअंगेज मोड़ सामने आया, जिसमें दुष्कर्म मामले में भी रुपये कमाने की भूख और अपने दुश्मनों, बेगुनाहों को भी जेल भेजने की गहरी साजिश की बात सामने आई.
पुलिस के मुताबिक किशोरी रिश्ते के मामा नसीम उर्फ कल्लू के साथ रहती थी, जबकि किशोरी की मां जो मानसिक रूप से पूरी अस्वस्थ थी. रेलवे स्टेशन की तरफ रहती थी. दूर के रिश्ते का मामा नसीम ने अपने साथियों अब्दुल रहमान, मुनीश आदि के साथ जब कुछ महीनों तक किशोरी का शारीरिक शोषण किया तो किशोरी वहां से भाग कर रेलवे स्टेशन में अपनी मां के पास आ गई. थोड़े समय पश्चात जब इस बात की जानकारी फारुख को पता चली तो फारुख ने किशोरी को पूरी तरीके से अपने विश्वास में लिया और विपक्षियों को कड़ी सजा दिलवाने के बहाने अपने साथ ले आया.
किशोरी ने भी फारुख को चाचा कहना शुरू कर दिया और मदद की आस में किशोरी अपनी मां के साथ अपने मुंहबोले चाचा फारुख के पास आ गई. पूरी जानकारी होने पर कथित चाचा फारुख ने मौका देखकर पीडि़ता की मां को वहां से भगा दिया और अपने साथियों गुलशाद, अहसान एवं नफीस के साथ मिलकर मौके का फायदा उठाने की सोची.
पुलिस ने बताया कि मुंह बोले चाचा फारुख और उसके साथियों गुलशाद आदि ने गांव के अपने पुराने मामले में रंजिश के तहत विपक्षियों को फंसाने के लिए किशोरी को कहा कि तुम हमारे बताए हुए नाम वाले लोगों को भी पुलिस को और बाद में कोर्ट में भी बताना. षड्यंत्र के तहत पीडि़ता को बयान देने के लिए तैयार किया गया और पूरी तैयारी के साथ 18 फरवरी को कोतवाली में आठ लोगों नसीम उर्फ कल्लू, अब्दुल रहमान, मुनीश, फरमान, अरशद, इस्लाम, साजिद व अहसान के खिलाफ नामजद दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया गया.
सम्मिलित आरोपितों सहित गांव के कुछ बेगुनाह लोगों को मुकदमे में नामजद कर समझौते के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का तरीके से ताना-बाना बुना गया, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपित नसीम उर्फ कल्लू, अब्दुल रहमान व मुनीश को जैनपुर खुर्द से तथा दुर्भाग्यपूर्ण घटना से भी पैसे कमाने के लालच में षड़यन्त्रकारी मुंह बोले चाचा फारुख (वादी मुकदमा), गुलशाद व अहसान को ग्राम जैनपुर से हिरासत में लिया, जिनके एक साथी की तलाश जारी है. इन सभी को जेल भेजा जा रहा है.
पकड़े गए दुष्कर्म के आरोपितों के नाम नसीम उर्फ कल्लू पुत्र याकिल, अब्दुल रहमान पुत्र सईद व मुनीस पुत्र जाहिद निवासीगण जैनपुर लक्सर बताए गए हैं. जबकि फारुख पुत्र जमशेद निवासी कान्हापुर रुड़की (मुकदमा वादी), गुलशाद पुत्र मुबारिक व अहसान पुत्र सैय्याद निवासीगण जैनपुर लक्सर इस मामले में षड्यंत्रकारी हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार