Uttarakhand weather: उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क हो गया है. दिन में चटख धूप चुभने लगी है. हालांकि सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. पर्वतीय क्षेत्रों में पाले को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
कैसा रहेगा मौसम?
शुक्रवार को दून समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में सुबह से चटख धूप खिली रही. दिन में हल्की गर्माहट महसूस की गई, जबकि सुबह हवा चलने से ठिठुरन रही. पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल मंडराते रहे. कई स्थानों पर भारी हिमपात के कारण बंद पड़े मार्गों को खोलने का प्रयास जारी है. शुक्रवार को नैनीताल, हल्द्वानी, कोश्या कुटौली, धारी, बेतालघाट, कालाढूंगी, रामनगर, मुक्तेश्वर की सभी सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई हैं और यातायात सुचारू है. नैनीताल में बिजली-पानी की आपूर्ति सामान्य है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है. पहाड़ से लेकर मैदान तक चटख धूप खिली रहेगी. पर्वतीय क्षेत्रों में पाला परेशानियां बढ़ा सकता है. बर्फीली हवाएं चलने से ठंड बढ़ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 25 व 26 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. तापमान सामान्य के आसपास बना रह सकता है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार