नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने रामचरितमानस पर की गई विवादित टिप्पणी पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दर्ज मामले को निरस्त करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए उप्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए समय दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उप्र सरकार को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
कोर्ट ने 25 जनवरी को मौर्य के खिलाफ दर्ज मामले में कोई भी निरोधात्मक कार्रवाई करने पर अंतरिम रोक लगा दी थी. मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी की थी. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मौर्य के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया गया है.
मौर्य ने अपनी याचिका में आपराधिक केस को निरस्त करने की मांग की है. 25 जनवरी को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी उनकी अपनी राय हो सकती है, इसे अपराध कैसे माना जा सकता है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार