Dehradun: बजट सत्र के तीसरे दिन 28 फरवरी (बुधवार) को सदन के पटल पर चार विधेयक को रखे जाएंगे. कार्यमंत्रणा की बैठक में तीन दिन का एजेंडा तय किया गया. विपक्ष के सदस्यों ने बैठक से आज भी दूरी बनाए रखी.
मंगलवार सायं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई. इस दौरान 28 फरवरी (बुधवार) से 01 मार्च (शुक्रवार) तक उपवेशनों का कार्यक्रम निर्धारण किया गया जिसमें 28 फरवरी को चार विधेयकों को सदन के पटल पर रखे जाएंगे. साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा. 29 फरवरी को, विभागवार अनुदान पर चर्चा और 01 मार्च को बजट पारित किया जाएगा.
बैठक में संसदीय कार्यमन्त्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल, सदस्य खजान दास, उमेश शर्मा काऊ उपस्थित रहे. आज भी विपक्ष कार्यमंत्रणा की बैठक में शामिल नहीं हुए. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कार्य मंत्रणा समिति से पिछले सत्र में ही इस्तीफा दे दिया था. इस सत्र के लिए 25 फरवरी को आयोजित कार्य मंत्रणा की बैठक और आज की बैठक में कांग्रेस और बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद शामिल नहीं हुए.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार