Dehradun: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने पर्वतारोहण संस्थान आरोहण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 30 होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को मंगलवार देर शाम प्रमाण पत्र वितरित किया. साथ ही चारधाम यात्रा में असहाय बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों की सहायता के लिए खोली गई होमगार्ड्स हेल्प डेस्क को स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया. कॉफी टेबल बुक में चारधाम हेल्प डेस्क के उद्देश्य, स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों तथा श्रद्धालुओं की फीडबैक को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है.
मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक को सर्वप्रथम होमगार्ड्स जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद पर्वतारोहण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दो होमगार्ड स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव बताया. वहीं कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने बताया कि जनपद उत्तरकाशी में पूर्व से ही विभाग के पास 1.8 हेक्टेयर भूमि आवंटित थी, जिसमें होमगार्ड विभाग की पर्वतारोहण संस्थान आरोहण खोलने के विचार पर कार्ययोजना बनाई गई. संस्थान में 13 दिवसीय प्रथम बैच में पर्वतारोहण के क्लाइंबिंग, रैपलिंग, झुमारिंग रेस्क्यू तकनीक, रिवर क्रॉसिंग फर्स्ट एड आदि का प्रशिक्षण दिया गया. कमांडेंट जनरल ने बताया कि आपदा से ग्रसित जनमानस को द्रुत गति की सहायता करने के लिए द्रुत मोबाइल एप बनाया गया है. होमगार्ड स्वयंसेवकों ने पर्वतारोहण यथा रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, जुमारिंग आदि के संबंध में सजीव प्रदर्शन किया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार