National Science Day: देश-दुनिया के इतिहास में 28 फरवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है. इस तारीख ने विज्ञान को ‘रमन प्रभाव’ के रूप में बड़ा उपहार दिया है. 28 फरवरी को देश में इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. इस साल विज्ञान दिवस की थीम है-‘सतत भविष्य के लिए विज्ञान.’ यह दिवस मशहूर भौतिक विज्ञानी चंद्रशेखर वेंकट रमन को समर्पित है. उन्होंने 28 फरवरी,1928 को ‘रमन प्रभाव’ की खोज की थी. उन्हें इस महत्वपूर्ण खोज के लिए साल 1930 में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. उनकी यह खोज आज भी दुनिया भर की लैब्स में इस्तेमाल की जाती है. राष्ट्रीय विज्ञान और तकनीकी संचार परिषद ने साल 1986 में भारत सरकार से 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस घोषित करने का आग्रह किया था. सरकार से अनुमति मिलने के बाद 1987 में पहली बार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया.
Tags: C.V. RamanMAIN NEWSNational Science DayRaman EffectTop News