Nai Tehri: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर परिसर बादशाही थौल में विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. द्वितीय दिवस छात्र-छात्राओं के लिए व्याख्यान भी प्रस्तुत किए गये.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के दूसरे दिन भौतिक विभाग के प्रो आरसी रमोला व भूगर्भ विभाग के प्रो डीएस बागड़ी ने व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को बताया कि उनके अनुसंधान से जहां एशिया के देशों को लाभ हुआ है, वहीं विश्व के विभिन्न देशों ने उनके द्वारा किए गए विकिरण प्रभाव पर अपने शोध से लाभ पहुंचा है. विभिन्न अभाव में और निरंतर विज्ञान के प्रति उनकी उत्सुकता से यह संभव हो पाया है. इसीलिए इन्हें विज्ञान के क्षेत्र में 1930 में नोबेल प्राइज दिया गया. प्रो पीडी सेमल्टी एवं प्रो. एनके अग्रवाल ने रमन के कार्यों का विस्तृत विवरण छात्र-छात्राओं के मध्य रखा.
व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया कि डॉ रमन के कार्यों को छात्र-छात्राओं और नए वैज्ञानिकों को बताकर आगे आने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में विज्ञान दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में परिसर में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में समीक्षा बिष्ट बीएससी प्रथम, उपासना द्वितीय एवं शालिनी द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया. स्लोगन प्रतियोगिता में लकी भारद्वाज प्रथम, सुनील परिहार द्वितीय व उपासना तृतीय स्थान पर रही. ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता में सारथी पुंडीर टीम प्रथम, अनुप बिष्ट टीम द्वितीय व अतुल टीम तृतीय स्थान पर रही.
प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रो आरसी रमोला, प्रो. पीडी सेमल्टी, प्रो. एनके अग्रवाल, प्रो. डीएस बागड़ी, डॉ. केसी पेटवाल, डा. पूरन लाल मीणा, डा. एलआर डंगवाल, डा. दिलीप मीणा, डा. रविंद्र धरावत, डा. सुमन, डा. अर्पणा सिंह, प्रिया राय चौधरी, डॉ. प्रमोद जोशी, पुस्तकालयाध्यक्ष डा. हंसराज बिष्ट, डॉ. दिनेश नेगी, डॉ. शंकर लाल, डा. यूएस नेगी,अजय नेगी द्वारा पुरस्कृत किया गया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार