Haridwar: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के नगर एवं नियोजन विभाग में नियुक्ति हेतु सहायक नियोजक एवं सहायक वास्तुविद नियोजक की भर्ती हेतु परीक्षा बुधवार को हुई. इसमें कुछ अलग चीज देखने को मिली जिसमें आधे से ज्यादा अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे ही नही. तकरीबन 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों की अनुपस्थित एक नई घटना है.
लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा दो पारियों में क्रमशः 10 से 12:00 बजे व 2.00 से 4:00 बजे तक लोक सेवा भवन में संपन्न हुई. प्रथम पारी में कुल 411 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 225 अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पारी में पंजीकृत 221 अभ्यर्थियों में से 126 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इस प्रकार पहली पारी में करीब 55 फीसद व दूसरी पारी में 57 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार