Dehradun: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) को राजभवन में वसंतोत्सव में आर्ट एवं फोटो प्रदर्शनी के प्रतिभागी भलु लगद (फील गुड) संस्था के अध्यक्ष सुधीर कुमार सुन्दरियाल के साथ क्ले आर्टिस्ट आयुष बिष्ट एवं अमिता बिष्ट ने सोमवार को उनकी मिट्टी की पेंटिंग भेंट की. आकर्षक व अद्भुत तस्वीर देख राज्यपाल की निगाहें ठहर सी गईं. राज्यपाल ने कलाकारों के कौशल की प्रशंसा करते हुए कलाकृति की खूब तारीफ की.
कलाकारों ने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने के लिए राजभवन की मिट्टी के साथ गंगा जल का प्रयोग किया गया है. साथ ही पेंटिंग में विभिन्न रंग देने के लिए उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से संकलित की गई विभिन्न रंगों की मिट्टी का प्रयोग किया गया है. दोनों कलाकारों ने बताया कि वे मिट्टी से पेंटिंग कर अपने सपनों की ओर बढ़ रहे हैं जिनमें बद्रीनाथ की मिट्टी और सतोपंथ के जल से बद्रीनाथ की आकृति, ऐसे ही केदारनाथ की माटी और गंगा जल से केदारनाथ की पेंटिंग, अयोध्या की मिट्टी और गंगा जल से राम मंदिर की पेंटिंग प्रमुख हैं. वे इसी प्रकार हर धार्मिक और तीर्थस्थल की पेंटिंग वहीं की मिट्टी और गंगा जल से करते हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार