Nainital: जिले के धारी विकासखंड के पलड़ा में बीती रात एक बड़ी दुर्घटना में एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. दुर्घटना में पिकअप सवार एक युवक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. इनमें से चार गंभीर घायलों को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन से जगदीश अन्य लोगों के साथ अपनी बेटी की शादी का सामान हल्द्वानी से लेकर हरीनगर सरना जा रहे थे. रात्रि करीब आठ बजे पिकअप अपने गंतव्य गांव पहुंचने से पहले करीब एक किलोमीटर पलड़ा के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 फिट गहरी खाई में गिर गयी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया. काफी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में सभी आठ लोगों को करीब 100 फीट खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया. यहां से ग्रामीणों ने निजी वाहनों से आठ घायलों को पदमपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां चिकित्सक डॉ. सुष्मित ह्यांकी ने घायल 52 वर्षीय दीवान राम निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा को मृत घोषित कर दिया.
जगदीश की बेटी की बुधवार को आनी है बारात
दुर्घटना में गंभीर रूप से चार घायल गिरीश चंद्र, जगदीश चंद्र, संतोष कुमार और दीपक कुमार को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. इनमें से दो की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. इसके अलावा अरविंद, सुंदर कुमार, हरीश चंद्र को मामूली चोटें आयी थीं. बताया गया है कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जगदीश चंद्र की बेटी मनीषा की 13 मार्च को शादी होना तय है. मंगलवार को घर में महिला संगीत का कार्यक्रम होना है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार