Dehradun: शुष्क मौसम और चटख धूप खिलने से मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पारा 28 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. इसी बीच पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल रहा है. 14 मार्च तक यह सिलसिला जारी रहेगा. इसके बाद 15 से 17 मार्च तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
फिर करवट लेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का मिजाज बुधवार और गुरुवार को बदल सकता है. उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व ओलावृष्टि की संभावना है. 14 मार्च तक 3200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 25 तो न्यूनतम तापमान 13 सेल्सियस दर्ज किया गया.
जान-माल की हानि की चेतावनी, सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने 14 मार्च तक गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व ओलावृष्टि के दृष्टिगत सावधानी व सतर्कता बरतने की सलाह दी है. चेतावनी दी है कि आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल की हानि हो सकती है. ओलावृष्टि से बचाव के लिए खुले स्थानों पर न जाने की रहने की सलाह दी. पशुओं को भी खुले स्थानों पर न रहने को कहा है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार