Dehradun: राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के चार दिवसीय विदेश दौरे को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाएं हैं. कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. ऐसे में विदेश यात्रा करना महज आर्थिक बोझ को बढ़ाना है.
दरअसल, शिक्षा मंत्री डॉ रावत राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 11 मार्च से शिक्षा अधिकारियों के साथ यूरोपीय देशों की यात्रा पर हैं. इस दौरान वो फिनलैंड और स्विट्जरलैंड की शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन करने के साथ वहां की शिक्षा प्रणाली को भी समझेंगे.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा की हालत वर्तमान में बहुत ही खराब है. फिर भी शिक्षा मंत्री सिर्फ विदेशी शिक्षा प्रणाली को लागू करने की बात कह रहे हैं. एक तरफ मैदानी क्षेत्रों में जो स्कूल हैं, वह भी जर्जर है. उन्होंने आरोप है कि स्कूलों में फर्नीचर, शौचालय सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं नहीं है. जिन स्कूलों में अध्यापक हैं तो वहां बच्चा नहीं और बच्चा हैं तो अध्यापक नहीं है. आखिर यह दुर्दशा कब तक चलेगी. पहले स्कूलों की व्यवस्थाएं को दुरुस्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में तो वैसे भी स्कूलों की संख्या ही काफी कम है.
राज्य में प्राथमिक और मध्य विद्यालय साधन के अभाव में बड़ी संख्या में बंद हो रहे हैं. शिक्षा मंत्री को पहले शिक्षा की बुनियादी ढांचा को ठीक कर करने पर फोकस करनी चाहिए. विदेशी शिक्षा प्रणाली को लाने की बात समझ से इतर है और ऐसे में राज्य की शिक्षा व्यवस्था कैसी सुधरेगी यह चिंता का विषय बना हुआ है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार