Bastar: The Naxal Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से ठंडी नजर आ रही है. इस फिल्म को दर्शकों का रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. ब्लॉकबस्टर ‘द केरला स्टोरी’ के बाद यह अभिनेत्री अदा शर्मा और निर्देशक सुदीप्तो सेन की दूसरी फिल्म थी. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘द केरला स्टोरी’ के मुकाबले आधा भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर’ दो दिन में 2 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई.
फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को एक तरफ जहां दर्शकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली है. दूसरी तरफ समीक्षकों ने फिल्म पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी है. ‘द केरला स्टोरी’ की तरह इस पर भी प्रोपेगेंडा फिल्म होने का आरोप लग रहा है. हालांकि पिछली फिल्म की कमाई को देखकर सभी को लगा था कि सुदीप्तो और अदा की जोड़ी दर्शकों को थिएटर तक खींच लाएगी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ.
क्या रहा दो दिनों का कलेक्शन?
फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के मेकर्स को पहले ही दिन बड़ा झटका लगा है. फिल्म ‘बस्तर’ ‘योद्धा’ और ‘शैतान’ जैसी फिल्मों को टक्कर नहीं दे पाई. फिल्म ने पहले दिन महज 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया. शनिवार को यानी दूसरे दिन के अनुमान के मुताबिक फिल्म सिर्फ 75 लाख रुपये का बिजनेस कर पाई. फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ने दो दिनों में 1.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
‘द केरल स्टोरी’ को मिला था अच्छा रिस्पोंस
अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म ने पहले दिन 8.30 करोड़ और दूसरे दिन 11 करोड़ की कमाई की. हालांकि, ‘बस्तर’ को दर्शकों का कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. इस फिल्म का निर्माण भी विपुल अमृतलाल शाह ने किया है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि यह फिल्म कोई प्रोपेगेंडा फिल्म नहीं है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार