Dehradun: उत्तराखंड में कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि अभी अन्य सिटिंग विधायक और कांग्रेस सहित अन्य दलों के बड़े नेता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. भाजपा में शामिल होने वालों का आंकड़ा अब 12 हजार के पार पहुंच गया है. ऐसे में कांग्रेस को अपने नेताओं को रोकना बड़ी चुनौती बनी हुई है.
कई नेता ज्वॉइन कर रहे हैं बीजेपी
उत्तराखंड में इधर इस्तीफा और उधर शामिल होने का दौर जारी है. रविवार को ही कांग्रेस के बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए. गंगोत्री में कांग्रेस के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण व पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं. टिहरी जिले के एक और कांग्रेस विधायक को पार्टी में शामिल कराने की चर्चाएं काफी समय से चल रही हैं. ऐसे में कांग्रेस को चुनावी टक्कर के साथ खुद को बचाए रखना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. पार्टी के नेता आपसी गुटबाजी में उलझे हैं. इस संकट के दौर में कांग्रेस को राज्य में बचाए रखना प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के लिए दोहरी चुनौती है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि कांग्रेस सहित अन्य दलों के वर्तमान विधायक और बड़े नेता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से आमजन बहुत प्रभावित है. पूरे देश में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
महेंद्र भट्ट ने बताया कि भाजपा परिवार में शामिल होने वालों का आंकड़ा अब 12 हजार के पार पहुंच गया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित और समृद्ध भारत आंदोलन की सफलता का प्रमाण यह आंकड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी सीटों पर पांच लाख से अधिक मतों से जीत का लक्ष्य रखा है. हमारा प्रयास मात्र जीत के नए रिकॉर्ड बनाना ही नहीं है बल्कि देश को परम वैभव दिलाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को अधिक मजबूत करना है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार