Dehradun: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड पर है. आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन के दृष्टिगत वाहन चेकिंग के दौरान बीते दिन सोमवार को राजपुर पुलिस एवं एफएसटी टीम ने सात लाख रुपये नकद बरामद किए. स्पष्ट जानकारी न देने पर टीम ने धनराशि जब्त कर ली.
दरअसल, सोमवार को आदर्श आचार संहिता के सख्ती के साथ अनुपालन कराने के लिए एफएसटी व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम कैनाल रोड के निकट बॉडीगार्ड में सघन वाहन चेकिंग कर रही थी. टीम ने वाहन संख्या UP14FR5911 एक्सयूवी को रोक कर चेकिंग की तो उसमें से सात लाख रुपये नकद बरामद हुए. वाहन चालक प्रमोद कुमार गर्ग (53) पुत्र स्व. देशराज गर्ग निवासी ए195 सूर्य नगर जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश हाल पता विवेकानंद ग्राम जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से धनराशि के बारे में जानकारी ली गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. मौके पर ही एफएसटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने उक्त धनराशि की फर्द बनाई तथा राजपुर पुलिस के सुपुर्द कर दी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार