International Forest Day: जंगल मानव के साथ सभी प्राणियों के जीवन को बनाए रखने और उसे पोषित करने के लिए काफी जरूरी हैं. यह न केवल मनुष्य की मूलभूत आवश्यक्ताओं को पूरा करते हैं बल्कि प्रकृति और इंसान के बीच संतुलन स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसी क्रम में हर साल 21 मार्च के दिन को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे मनाए जाने के पीछे के मुख्य उद्देश्यों में वनों के प्रति समाज और लोगों में जागरूरकता लाना और साथ ही इस दिशा में मुमकिन कदमों का उठाया जाना भी शामिल है.
अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस का इतिहास
Tags: EnvironmentForestIndiaInternational Day of Forests 2024Jungle