नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कई बड़े चेहरे अपनी प्रतिक्रियाएं सामने रख रहे हैं. हाल ही में इस मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी तीखा रिएक्शन दिया है. अन्ना हजारे इन दिनों अहमद नगर (महाराष्ट्र) में हैं. उन्होंने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों की वजह हुई है.
प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है. उनका कहना है, “मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि अरविंद केजरीवाल, जो मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, अब शराब नीतियां बना रहे हैं. अपने ही कर्मों की वजह से उनकी गिरफ्तारी इसलिए हुई है.”
उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने, सरकारी पारदर्शिता बढ़ाने और सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार की जांच करने और दंडित करने के लिए आंदोलनों का नेतृत्व किया. जमीनी स्तर के आंदोलनों को संगठित करने और प्रोत्साहित करने के अलावा अन्ना हजारे ने अपने उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए अक्सर भूख हड़तालें कीं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार