Dehradun: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने होली के अवसर पर अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भागीदारी कर कैबिनेट मंत्री को होली की बधाई दी.
होली मिलन समारोह में कुमाऊनी होली आकर्षण का केंद्र रही. कुमाऊनी होलियारों ने खड़ी होली के माध्यम से पारंम्परिक कुमाऊंनी होलियां गाकर प्रदेशवासियों की उन्नति, सुख व समृद्धि की कामना की. कैबिनेट मंत्री ने होलियारों के साथ फाग एवं नृत्य कर होली आयोजन का आनन्द लिया. कार्यक्रम के दौरान पारंम्परिक पोशाक में सभी होलियार, छोलिया नृतक एवं मसक बीन और ढ़ोल-दमाऊं की थापों ने होली के रंग जमाए.
कैबिनेट मंत्री ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार उमंग और आपसी सौहार्द का पर्व है. उन्होंने सभी से भाईचारे के साथ होली पर्व मनाने की अपील की. साथ ही प्रदेशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना भी की. उन्होंने कहा कि होलिका दहन जैसे प्रतीकों के माध्यम से सामाजिक एवं व्यक्तिगत बुराइयों को नष्ट करने तथा होली के मोहक रंगों को जीवन में उतारने का प्रयास किया जाना चाहिए.
होली मिलन समारोह में मंत्री जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी, पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, राजपुर विधायक खजानदास, राज्यमंत्री कैलाश पंत आदि थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार