न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कल एक प्रस्ताव पारित कर रमजान के महीने के लिए गाजा में तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया है. इस पहल ने पांच महीने के गतिरोध को तोड़ा है. इससे पहले अमेरिका युद्ध समाप्त करने के आह्वान को वीटो करता रहा है. इस वजह से इजराइल के सैन्य हमले में मानवीय क्षति बढ़ती गई. यह प्रस्ताव 14 वोट से पारित हुआ. अमेरिका ने इसमें भाग नहीं लिया.
प्रस्ताव में सभी बंधकों की बिना शर्त और तत्काल रिहाई की मांग की गई है. अभी यह साफ नहीं है कि इजराइल और हमास इस आह्वान को मानते हैं या नहीं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रस्ताव पारित करने की अनुमति देने के लिए अमेरिका की आलोचना की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि इजराइली उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन दौरा रद्द कर सकता है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार