Dehradun: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. बुधवार को पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रांतीय कमेटी के प्रस्ताव पर हाई कमान ने राज्य में 40 स्टार प्रचारकों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है.
इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्षजे पी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी, शिवराज सिंह चौहान, स्मृति ईरानी अनुराग ठाकुर के नाम शामिल हैं. जिन अन्य विशिष्टजनों को इस सूची में शामिल किया गया है, उनमें वीके सिंह, शांतनु ठाकुर, दुष्यंत कुमार गौतम, महेंद्र भट्ट, नायब सिंह सैनी, नरेश बंसल, मनजिंदर सिंह सिरसा, अनिल बलूनी, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, विजय बहुगुणा और अजय भट्ट शामिल हैं.
इसके साथ ही साथ महामंत्री संगठन अजेय कुमार, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, कल्पना सैनी, शाहनवाज हुसैन, सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा, दीप्ति रावत, आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, राजेन्द्र बिष्ट तथा आशा नौटियाल के नाम शामिल है. यह सभी राजनेता अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार