Dehradun: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने गुड फ्राइडे के अवसर पर ईसाइयों के यीशु के बलिदान का भावपूर्ण स्मरण किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से उनकी अच्ची शिक्षाओं को ग्रहण करने के लिए भी कहा है.
इस मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने अपने जीवन-मूल्यों और बलिदान के माध्यम से संपूर्ण मानवता को भ्रातृत्व, त्याग और करुणा का संदेश दिया है. उनके उपदेश आज भी हमें सच्चाई और प्रेम के पथ पर निरन्तर अग्रसर होते रहने की प्रेरणा देते हैं. राज्यपाल ने प्रभु यीशु के बताए जीवन मूल्यों के अनुसरण का संकल्प लेने की अपील की. बता दें कि यीशु से जुड़े इस खास दिन को काफी पवित्र माना जाता है इसलिए इसे होली फ्राइडे या गुड या फिर होली फ्राइडे कहा जाता है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार