Baba Tarsem Singh Murder Case: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा है कि नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल आरोपितों को जल्द ही कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर यह हत्या साजिश है तो इस साजिश में शामिल लोगों का भी पर्दाफाश किया जाएगा. बता दें कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद पुलिक त्वरित कार्यवाही कर रही है, अब तक 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.
हाल ही में नानकमत्ता पहुंचे पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने डेरा कार सेवा स्थल का निरीक्षण किया. डीजीपी ने इस दौरान डेरे में मौजूद कार सेवकों से घटना की जानकारी ली और उन्हें जल्दी ही हत्यारोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया है.
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी ने कहा कि बाबा तरसेम की हत्या की साजिश का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है, जिसमें अनुभवी पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के संपर्क में है और उनसे हर तरीके से मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार