Rudrapur: नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह का कड़ी सुरक्षा के बीच दूधवाला कुआं परिसर में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारों की तादात में आई संगत की आंखें नम हो गईं. बड़ी संख्या में लोग वहां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, जैसा कि तस्वीरों में दिखा रहा है.
इधर, पुलिस ने हत्याकांड के मामले में शुक्रवार को नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई सिख महासभा के अध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अब तक 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इसमें कार सेवा के सेवादार जसवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर सरबजीत सिंह निवासी तरनतारन, पंजाब, अमरजीत सिंह निवासी बिलासपुर, रामपुर के अलावा नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरबंस सिंह चुघ, प्रीतम सिंह संधू तथा बाबा अनूप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
उल्लेखनीय है कि नानकमत्ता कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार को दो हथियारबंद युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं मामले पर पुलिस की तरफ से एसआईटी का गथन किया गया है जोकि तेजी से इसकी जांच कर रही है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार