Dehradun: उत्तराखंड में प्रथम चरण में ही मतदान होना है. ऐसे में उम्मीदवारों ने प्रचार को तेज करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. पार्टी कोई भी हो इस वक्त हर कोई चुनावी कैंपेन में कूद चुका है. गढ़वाल से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने प्रचार कार्य की शुरुआत कोटद्वार विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ की.
भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मवीर सिंह गुसाईं ने बताया कि अनिल बलूनी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. जब वे 2018 में सांसद बने तो जनहित के बहुत सारे कार्य कराये. कोविड काल में सबसे पहले उन्होंने सांसद निधि से रामनगर, उत्तरकाशी और कोटद्वार में जीवनदायिनी आईसीयू का निर्माण कराया, जिससे हजारों लोगों को जीवन दान मिला और आज भी लगातार मिल रहा है. गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के लोगों की बड़ी समस्या ट्रेनों को लेकर थी, जिसका संचालन करवाना उनकी बड़ी उपलब्धियां में से एक है. आज लोग उन्हें ट्रेन ऑफ द मैन भी कहते हैं. आज कुमाऊं क्षेत्र से नैनी दून एक्सप्रेस कुमाऊं के लिए विकास की रेखा बनी हुई है. गढ़वाल क्षेत्र से सिद्धबली एक्सप्रेस और कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल गढ़वाल वासियों के लिए विकास की एक नया अध्याय लिख चुकी है. राज्यसभा सांसद निधि से पौड़ी में तारामंडल और म्यूजियम स्थापित होने से पौड़ी का नाम विश्व पटल पर छाया हुआ है.
उन्होंने बताया कि गांव से जुड़ने का एक बड़ा अभियान ‘मेरा गांव मेरा वोट’ भी बलूनी द्वारा चलाया गया. इसका परिणाम देखने को यह मिला कि प्रवासियों ने वोटिंग करने के लिए गांव की ओर रुख किया और आज हजारों की संख्या में मैदानी क्षेत्र से लोग अपना वोट देने गांव की ओर आते हैं. अब धीरे-धीरे गांव में लोगों ने मकान भी बना लिए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार