UttarKashi: अप्रेल का महीना शुरू होने जा रहा है और अब तक उत्तराखंड में मौसम लगातार अपना रंग बदल रहा है जिसका सामना वहां के लोगों को करना पड़ रहा है. इसके आखिरी हफ्ते में भी बर्फबारी जारी है. उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है जिसकी तस्वीरे भी सामने आई हैं.
बता दें कि सुबह से ही उत्तरकाशी के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. वहीं इसने अब वहां की ठंड को बढ़ा दिया है. गंगोत्री धाम के रावल राजेश सेमवाल ने बताया कि शनिवार को सुबह से ही जहां निचले इलाकों में बारिश हो रही है, वहीं गंगोत्री धाम क्षेत्र सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई है. बारिश और बर्फबारी होने से जहां एक तरफ खुश है तो वहीं आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त है.
बता दें कि यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है. जिसके अनुसार कई जिलों में गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं आसपास के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की भी सूचना है ऐसे में हवाएं 40 से 50 किलोमीटर तक चलने की संभावना है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार