Haridwar: हरिद्वार से भाजपा उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को खिलाड़ियों के सम्मेलन में युवा खिलाड़ियों से कहा कि वे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के अभियान में अपना सहयोग करें. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दस साल में देश में खेलों के साथ खिलाड़ियों को भी हर क्षेत्र में प्रोत्साहित किया है. उसका नतीजा है कि आज हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मेडल लाने का काम कर रहे हैं.
खिलाड़ियों को किया संबोधित
हरिद्वार में आयोजित खिलाड़ी सम्मेलन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के निर्माण के लिए हो रहा है. विकसित भारत आने वाली पीढ़ी के लिए है इसलिए खिलाड़ियों को भी प्रधानमंत्री के इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि विकसित भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री को हमारे खिलाड़ियों का भी पूरा सहयोग मिलेगा. खेलों से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है. विकसित भारत भी तभी बनेगा जब हमारे युवा शारीरिक और मानसिक रूप से विकसित हों. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी देश में खेलों और खिलाड़ियों के विकास पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. आने वाले समय में ओलंपिक खेल का आयोजन भी भारत में होगा. इसकी तैयारी हो रही है. मुझे भरोसा है कि आप में से बहुत से खिलाड़ी भी ओलंपिक में हिस्सा लेंगे.
खेलों पर क्या बोलें त्रिवेंद्र?
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मेरी भी रुचि खेल में रही है. उन्होंने यहां पर उत्तराखंड यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया. राजनीति में आने के बाद मुझे इसे छोड़ना पड़ा. मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तराखंड क्रिक्रेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता दिलवाई. वो चाहते हैं कि बच्चे खेलों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें. इस कार्यक्रम से पहले भैरव मंदिर धीरवाली से जटवाड़ा पुल, जिला हरिद्वार में त्रिवेन्द्र सिंह रावत के भव्य रोड शो का आयोजन किया गया. इसमें हजारों लोगों ने शिरकत की.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार