Haldwani: बनभूलपुरा के कंपनी बाग की जमीन (मलिक का बगीचा) को खुर्द-बुर्द कर कब्जाने के मामले में फरार चल रही आरोपित साफिया मलिक को बीती देर रात हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इसे बरेली से पकड़ा गया है जहां वो अपने मामा के घर छिप कर रह रही थी. अब उसे हल्द्वानी जेल भेजा गया है.
आठ फरवरी को बनभूलपुरा में सरकारी नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाने बड़ा बवाल देश के सामने आया था. इस उपद्रव में पांच लोगों की मौत हो गई थी. वहीं जिस जमीन पर अब्दुल मलिक अपना दावा कर रहा था, बाद में निगम की जांच में वह गलत साबित हुआ. सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बीती 22 फरवरी को अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी साफिया मलिक, अख्तरी बेगम, नबी रजा खां, गौस रजा खां और अब्दुल लतीफ के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
आरोप में कहा गया था कि उक्त आरोपितों ने सांठ-गांठ कर कंपनी बाग का बगीचा (मलिक का बगीचा) स्थित भूखंड पर मृत व्यक्ति के दस्तावेज लगाकर न सिर्फ कब्जा किया बल्कि मर चुके व्यक्ति के नाम से हाईकोर्ट में रिट भी डाली. आरोपियों ने षड्यंत्र कर जमीन को खुर्द-बुर्द कर डाला था. अब एक महीने बाद साफिया मलिक को को गिरफ्तार कर लिया गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचा