Gopeshwar: चमोली जिले के पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के सिलगी, कलकोट, पोखरी गाड़ के जंगलों में लगी आग से लाखों रुपये की वन संपदा जलकर स्वाहा हो गई है. वन विभाग की टीम ने दो दिन अथक परिश्रम कर जंगल में लगी आग पर नियंत्रण कर लिया है.
वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया है कि तेज हवा चलने पर आग नियंत्रित नहीं हो पा रहा थी. आज जंगल में लगी हुई आग को वन कर्मियों के अथक प्रयास से बुझा दिया गया. उन्होंने कहा कि जंगल में आग लगाने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है.
क्षेत्र पंचायत सदस्य ओडर पान सिंह गडिया ने बताया कि दो अप्रैल से सिलगी, कलकोट में आग लगी थी, जो पूरे जंगल में फैलती जा रही आग पोखरी गाड़ के जंगलों तक पहुंच गई. आग से सैकड़ों हेक्टेयर जंगल जल गया है. वन सम्पदा को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने वन विभाग से जंगलों में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार