Dehradun: टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह गुनसोला ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार का श्रीगणेश किया. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ कांवली रोड में जोत सिंह गुनसोला का स्वागत किया.
इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ जोत सिंह गुनसोला और सूर्यकांत धस्माना ने गांधी ग्राम, कल्याण आश्रम, संगम विहार, सत्तोवाली घाटी, द्रोणपुरी होते हुए न्यू पटेलनगर तक पदयात्रा निकाल लोगों से वोट की अपील की. प्रेमनगर में गुरुद्वारा दमदमा साहेब से प्रेमनगर बाज़ार में पदयात्रा कर जनसमर्थन मांगा.
शास्त्री नगर खाला के मिलन विहार, यमुना कालोनी के कुम्हार मंडी चौक व चोरखाला श्रीदेवसुमन नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि यह लोकतंत्र और राजशाही के बीच का चुनाव है और फैसला जनता को करना है.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में महंगाई, बेरोजगारी जैसे राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा अंकिता भंडारी हत्याकांड, अग्निपथ योजना व भर्ती घोटाला बड़े मुद्दे बन गए हैं. उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन की लहर चल रही है और उसी से घबराकर भाजपा साम दाम दंड भेद की नीति अपना चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जनता उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देगी.
पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि अगर भाजपा चुनाव जीती तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा और शायद फिर यह चुनाव देश का आखिरी चुनाव हो. उन्होंने कहा कि भाजपा देश के संविधान को बदलना चाहती है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े:- Lok Sabha Election: उत्तराखंड के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, खड़गे समेत कई बड़े नेता बनाएंगे माहौल