Baba Tarsem Singh Murder Case: उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में इमली खेडा रोड पर बीती रात नानकमत्ता डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल मुख्य आरोपित अमरजीत सिंह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया जिसे 8 गोलिया लगी हैं. अमरजीत सिंह पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. हालांकि उसका एक साथी जंगल के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
भगवानपुर थाना क्षेत्र में इमली रोड पर देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन वे इमली खेडा की तरफ भागने लगे. इस पर पुलिस ने दोनों का पीछा किया, तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अमरजीत नाम का एक आरोपित गोली लगने से घायल हो गया. लेकिन उसका साथी जंगल के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गया है. घायल अमरजीत सिंह को पुलिस ने सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस सूचना पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल भी सिविल अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने घटना का जाएजा लिया. एसएसपी का कहना है की पुलिस अब फरार हुए उसके साथी की तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि 28 मार्च को नानकमत्ता में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की कुछ बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों पर एक एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार