Baisakhi 2024: देश में बैसाखी का पर्व आज 13 मार्च को मनाया जा रहा है. इस पर्व को सिख समुदाय के लोग नव वर्ष के रूप में बहुत धूमधाम से मनाते हैं. इस पर्व को मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. वैशाख महीने में रबी की फसल तैयार होती है. इस फसल की अच्छी पैदावार के लिए सिख अनाज की पूजा कर, प्रभु को धन्यवाद देते हैं. तो आइए जानते हैं क्या है इस पर्व का महत्व और इतिहास?
कैसे मनाते हैं बैसाखी का पर्व?