UPSC CSE 2023 Result: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से सिविल सेवा परिक्षा का रिजल्ट (UPSC CSE Result 2023) आज 16 अप्रैल को घोषित कर दिया है. देश की सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक इस परीक्षा में सभी को पीछे छोड़ते हुए फाइनल रिजल्ट में पहले नंबर पर रैंक प्राप्त की है. इसमें शामिल हुए सभी अभ्यार्थी संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
लिस्ट आई सामने
बता दें कि यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक सार्वजनिक सूचना के लिए एक नोटिस जारी किया गया है. जिसके माध्यम से रिजल्ट की सूचना जारी की गई है. साथ ही इसमें व्यक्तित्व परिक्षण और साक्षातकार के आधार पर परिणाम घोषित किए गए हैं. 2023 परीक्षा के आखिरी परिणाम में टॉप 10 की लिस्ट में 5 लड़कियां जगह बनाने में कामयाब रही हैं. नीचे इस परिक्षा में 10 टॉपर्स की लिस्ट दी जा रही है.
टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट
1. AIR रैंक 1 आदित्य श्रीवास्तव
2. AIR रैंक 2 अनिमेष प्रधान
3. AIR 3 दोनुरू अनन्य रेड्डी
4. AIR 4 PK सिद्धार्थ रामकुमार
5. AIR 5 रूहानी
6. AIR 6 श्रृष्टि डबास
7. AIR 7 अनमोल राठौर
8. AIR 8 आशीष कुमार
9. AIR 9 नौशीन
10. AIR 10 ऐश्वर्यम प्रजापति