World Hemophilia Day 2024: वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफिलिया द्वारा हर वर्ष 17 अप्रैल को विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Hemophilia Day) मनाया जाता है. यह हीमोफिलिया और अन्य रक्तस्राव जैसी गंभीर समस्या के प्रति जागरूकता फैलाने का दिन है. यह दिन बेहतर इलाज और देखभाल के प्रावधान के लिए सरकारी अधिकारियों और स्थानीय नीति निर्माताओं के लिए आह्वान करने के इरादे से शुरू किया गया है. पूरे विश्व में भारी संख्या में लोग इस बीमारी से जूझ रहें हैं. यह बीमारी खून में थ्राम्बोप्लास्टिन (Thromboplastin) नामक पदार्थ की कमी से होती है. थ्राम्बोप्लास्टिक में खून को तुरंत थक्का में बदल देने की क्षमता होती है. रक्त में इसके न होने से खून का बहना बंद नहीं होता है. जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है.