Ram Navmi 2024: रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है जो अप्रैल-मई में आता है. हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म हुआ था. हर वर्ष हिंदू इसे राम के जन्म को रामनवमी के रुप में मनाते हैं और भगवान राम की अराधना करते हैं.
क्यों मनाते है रामनवमी?
Tags: AyodhyaDharam NewsRam MandirRam NavmiRamlalatoday's Special