Dehradun: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए युवाओं को रेडियो और प्रतियोगिता के जरिए मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक लोग मतदान में शामिल हो इसके लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बुधवार को बताया कि युवाओं को आकर्षित करने के लिए रेडियो, टीवी ऐड और युवाओं के लिए प्रदेश में 44 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार 01 लाख 48 हजार युवा मतदाताओं का पंजीकरण करने में हमने सफलता प्राप्त की है. मतदान में सभी की सहभागिता की हर कोशिश की जा रही है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार