World Heritage Day 2024: किसी भी देश के भविष्य को बनाने एक महत्वपूर्ण भूमिका उसका इतिहास भी निभाता है. इसी विरासत और संस्कृति के लिए हर साल 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) के रूप में मनाया जाता है. इसमें ऐतिहासिक इमारतों और स्थलों को बनाए रखने और उसे बढ़ावा देने के लिए सभी देश मिलकर काम करते हैं.
Tags: HeritageInternational Daytoday's SpecialUnescoWorld Heritage Day