कोलकाता: देश में पहले चरण का मतदान जारी है इस बीच पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा की खबरें भी आने लगी हैं. जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सिपाईपारा में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव दफ्तर में रात को आग लगा दी गई. पार्टी के झंडे और बैनर सब जलकर राख हो गए हैं.
इलाके के बूथ अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ता गौतम रॉय ने कहा है,” घटना रात नौ बजे के बाद हुई. हम सारा काम खत्म करके घर चले गए. उसके बाद हमारे पार्टी दफ्तर में आग लगाई गई. मैंने स्थानीय भाजपा विधायक शिखा चटर्जी के साथ-साथ प्रशासन को पूरी घटना की सूचना दी है.
आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
वहीं इस बीच कूचबिहार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चंदामारी में गुरुवार रात भाजपा नेता लव सरकार पर तृणमूल के लोगों ने हमला किया है. भाजपा का आरोप है कि उन्हें इतनी बुरी तरह से पीटा गया है कि उनका सिर फट गया है. बाइक समेत उनके पैसे भी छीन लिए गए हैं. घायल बीजेपी नेता का कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. तृणमूल ने दावा किया कि शुक्रवार सुबह हुई झड़प में उनका एक कार्यकर्ता भी घायल हो गया है. तृणमूल ने शिकायत की कि बीजेपी ने उनके बुथ एजेंटों को सुबह से ही बैठने से रोक दिया. इसी को लेकर विवाद हुआ था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार