Weather Update: उत्तराखंड के लोग इस समय भीषण गर्मी और तपन की मार झेल रहे हैं. आने वाले अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना है. प्रदेश के कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. कहीं-कहीं इलाकों में हल्की वर्षा होने के आसार हैं. प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. ऐसे में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
23 अप्रैल तक बदला रहेगा मौसम, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है. 20 और 21 अप्रैल को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. 23 अप्रैल को प्रदेश भर में बारिश के आसार हैं. 4000 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान है. दून में भी आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डा. बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में कहीं-कहीं मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा हो सकती है. दून में भी आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार